फ्रीजित मीडिया प्राइवेट लिमिटेट का ओटीटी प्लेटफार्म लांच: अब तक 176 देशों से लगभग 5 लाख लोग जुड़े

0
036ff926-2d1c-41b3-9e0a-a7b6f2da13ef

लखनऊ। ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में एक नया आयाम स्थापित करने के उद्देश्य से फ्रीजित मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य देश की विभिन्न सभ्यताओं, संस्कृतियों, भाषाओं और क्षेत्रीय कलाकारों को एक वैश्विक मंच प्रदान करना है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म से लगभग 5 लाख लोग जुड़े

इस खास मौके पर नेहा सिंह ने इस प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ पर एक विशेष रिपोर्ट के बाद कई अन्य क्षेत्रीय फिल्मों और छोटे कलाकारों द्वारा निर्मित फिल्मों को इस प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा। नेहा सिंह ने बताया कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म से अब तक 176 देशों से लगभग 5 लाख लोग जुड़ चुके हैं। जिन्होंने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

इस विशेष अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेता अनिल रस्तोग, जिया खान और मंच संचालन व अभिनय में अपने 100 से अधिक फिल्मी योगदान से चर्चित अनीता सहगल वसुंधरा ने भी अपने विचार साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *