धांधली की शिकायत पर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर कानपुर जोन अचानक पहुंचे आरटीओ ऑफिस

फर्रुखाबाद। संवाददाता के अनुसार एआरटीओ बृजेंद्र नाथ चौधरी ने नव निर्मित निर्माण में घटिया निर्माण की खबर अपने उच्चाधिकारियों से की जिसके परिप्रेक्ष्य में ये औचक निरीक्षण किया गया। निर्माण में धांधली की भी शिकायत दर्ज थी,मगर इसमें आधिकारिक बयान के मुताबिक कोई बात सामने नहीं आई लगती है।
इस आधिकारिक बयान के बाद आरटीओ विभाग को क्लीन चिट मिल गई मगर हमारे ब्यूरो की छान बीन और तथ्यों के मुताबिक सरकार की मंशा पे पानी फेरने के लिए ऐसी तमाम गतिविधियों को सभी देखते आ रहे हैं।
अगली तमाम भ्रष्टाचार की क्रियाहीन व्यवस्थाओं से हम अवगत हैं,जल्द ही हम सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने वाले परिवहन के इन अधिकारियों की कलई सबूतों के साथ खोलने को तैयार हैं।हमने प्रमुखता से लिखा परंतु कार्यवाही की जगह वर्षों से रसूख के दम पर अपनी जगह पर बने रहकर सरकार की नीतियों मजाक उड़ा रहे हैं, ये परिवहन विभाग है जिसने कुंभ जैसी विश्व स्तरीय व्यवस्था..…..,?