बसंत पंचमी पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में हुआ सरस्वती पूजन कार्यक्रम: ज्ञान की ऊंचाइयों को छूने की कामना

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक भव्य सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय के मार्गदर्शन में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
मंत्रोच्चार के बीच हुआ मां सरस्वती का पूजन
पंडित शैलेन्द्र द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिवत पूजन कराया गया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं और छात्राओं ने श्रद्धापूर्वक मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस पूजन कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व हमारे सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जो बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि सरस्वती हमारे आचार, मेधा और बुद्धि की संरक्षिका हैं, जो हमें ज्ञान और स्वच्छता की ओर प्रेरित करती हैं।
प्रसाद वितरण में पुस्तकालय का सहयोग
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें पुस्तकालय की लता तिवारी, अंजू कनौजिया, अर्चना सरकार और रीतिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस पावन अवसर पर सभी ने मिलकर मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया और ज्ञान की ऊंचाइयों को छूने की कामना की।
इनकी रही मौजूगी
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक सम्मानित प्रवक्ता और छात्राएं उपस्थित रही। इनमें प्रो. संगीता कोतवाल, प्रो. विन्नी कक्कर, प्रो. ऋचा शुक्ला, प्रो. अर्चना सिन्हा, डॉ. गीताली रस्तोगी, प्रो. शर्मिता नंदी, प्रो. मंजू गुप्ता, डॉ. वन्दना द्विवेदी, डॉ. विनीता सिंह, डॉ. नेहा अग्रवाल सहित सांस्कृतिक समिति के सदस्य प्रो. मंजुला यादव, प्रो. सीमा सरकार, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. अपूर्वा अवस्थी और डॉ. क्षितिज शुक्ला भी मौजूद रहे।