लखनऊ के सहादतगंज कोतवाली में आयोजित हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर: 120 से अधिक मरीजों को मिला ट्रीटमेंट

लखनऊ। राजधानी के सहादतगंज कोतवाली में द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन और मैक्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेगा वेलफेयर के प्रेसिडेंट मिर्जा जफर बैग के प्रतिनिधि अनूप सक्सेना ने भी भाग लिया।
120 से अधिक मरीजों को मिली निशुल्क चिकित्सा सेवा
इस शिविर में लगभग 120 रोगियों का चिकित्सा परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं। शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी, जिनमें डॉक्टर अमन नकवी (MBBS Aims Rsk’ Md KGMU), डॉक्टर मोहम्मद सलीम (रेजिडेंट डॉक्टर KGMU), डॉक्टर मोहम्मद वसीम (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर फरीना फातिमा, डॉक्टर फाईक अहमद, डॉक्टर कशिश नक़वी, डॉक्टर ग़ज़ाला खातून, डॉक्टर अरीबा खातून, डॉक्टर फातिमा नाज़ और डॉक्टर जोफिशा नक़वी शामिल थे।
समाजसेवियों और सम्मानित व्यक्तित्वों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर कई समाजसेवी और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें अब्दुल सबूर और शुजा अब्बास (नौहे खवान) जैसे प्रमुख नाम शामिल थे। इसके अलावा समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग भी शिविर में मौजूद रहे।
इस शिविर के आयोजन में द एमएसजी फाउंडेशन की टीम के इमरान अली, अथर अब्बास और जामन संस्थापक मोहम्मद सादिक का भी अहम योगदान रहा। यह आयोजन सामूहिक प्रयासों का बेहतरीन उदाहरण था, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों ने मिलकर जरुरतमंदों की मदद की।
एसएचओ ब्रेजेश सिंह ने की शिविर की सराहना
सहादतगंज थाने के एसएचओ ब्रेजेश सिंह ने इस आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविर जरूरतमंदों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह के और शिविर सहादतगंज थाने में लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सके।