Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशकासगंजराज्यराष्ट्रीय

तीर्थ नगरी सोरो में श्रद्धालुओं ने भगवान बराह के साथ खेली होली: गुलाल और अबीर से महका वातावरण

रिपोर्ट: अमित प्रताप सिंह
कासगंज

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले की तीर्थ नगरी सोरो में श्रद्धालुओं ने भगवान बराह के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में गुलाल और अबीर उड़ाकर रंगों की बौछार की। महिलाओं ने विशेष रूप से मंदिर में भगवान बराह के समक्ष होली के पारंपरिक गीत गाए और उनके साथ होली की खुशियाँ साझा की।

भगवान बराह का विशेष श्रृंगार

मंदिर के सिवा दायक नरेश रघुनायक ने बताया कि इस विशेष अवसर पर भगवान बराह को पीतांबर वस्त्र पहनाए गए और उनका सिंगार किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान को रंग चढ़ाया और पिचकारी से उन्हें और मंदिर में उपस्थित भक्तों को रंगों से सराबोर कर दिया। इस दृश्य को देख श्रद्धालु उल्लासित हो उठे और एकजुट होकर पर्व का आनंद लिया।

होली महोत्सव की शुरुआत

बसंत पंचमी महोत्सव से तीर्थ नगरी सोरो में होली के उत्सव की शुरुआत होती है। जो ब्रज क्षेत्र में होली महोत्सव के आरंभ का प्रतीक बन गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। जिससे आयोजन को पूरी तरह से शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न किया गया।

एकता और उल्लास का प्रतीक

भगवान बराह के साथ होली खेलकर श्रद्धालुओं ने एकता और उल्लास का संदेश दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था। बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों को एकजुट करने का भी एक सुंदर प्रयास रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button