टला बड़ा हादसा: आरके पब्लिक स्कूल की बस में आग लगने से मची अफरा-तफरी

0
57a11437-4bc9-4fb9-8472-8f67ee83f8bc

सहसवान/बदायूं। नगर के आर के पब्लिक स्कूल की बस में अचानक आग लग जाने से अपरा तफरी का माहौल बन गया बता दे घटना गुरुवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। आसपास के स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल बस सहसवान स्टेट बैंक के पास खड़ी हुई थी तभी बस के इंजन में अचानक से आग लग गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दौड़े लोगों ने इसकी सूचना बस ड्राइवर को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ड्राइवर ने बताया बस के अंदर आग इंजन में सोट सर्किट होने की वजह से लगी है। लेकिन गनी मत रही की बस के अंदर उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *