Breaking Newsउत्तर प्रदेशन्यूज़बीटराज्यलखनऊ

जनहित कार्यों की समीक्षा बैठक में नीरज बोरा ने अधिकारियों को दी चेतावनी: 20 दिनों में कार्यवाही सुनिश्चित करने का दिया-निर्देश

लखनऊ। राजधानी के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर निगम, जलकल और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। गुरुवार को सीतापुर रोड स्थित उनके कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सीवर, नाली, पेयजल, अतिक्रमण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई, ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए।

विधायक डा. बोरा ने अधिकारियों को लगाई फटकार

नवंबर महीने में हुई पिछली समीक्षा बैठक के बिन्दुओं पर कार्यवाही न होने से नाराज विधायक डा. बोरा ने अधिकारियों को सख्त फटकार लगाई। उन्होंने बैठक में प्रस्तुत की गई गलत रिपोर्ट को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि कार्यों में कोई भी ढिलाई अब स्वीकार नहीं की जाएगी। खासतौर पर गुड़ियन टोला डालीगंज, फतेपुर अलीगंज में सीवर लाइन डालने, दाउदनगर में सामुदायिक केंद्र की जमीन हस्तांतरण और अन्य विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से स्पष्ट जवाब मांगा।

सभी मुद्दों पर ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए

अपर नगर आयुक्त अरुण गुप्ता ने जलकल, जल निगम और सुएज के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि 20 दिनों के अंदर सभी मुद्दों पर ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। विधायक डा. नीरज बोरा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम को टालने की बजाय समय पर पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करें और विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री एके शर्मा की नीति के तहत तेजी से समाधान किया जाए।

इनकी रही मौजूदगी

इस बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण गुप्ता, जल निगम के महाप्रबंधक शमीम अख्तर, नगर निगम के अभियंता संजय पाण्डेय, जलकल जोन तीन की अभियंता शशि गुप्ता, सुएज के प्रतिनिधि अश्विनी डोगरा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button