हाउस टैक्स की बढ़ी दरों का सभासदों ने किया विरोध: डीएम से जल्द मुलाकात करेंगे प्रतिनिधिमंडल

रिपोर्ट: दिनेश शुक्ल
सीतापुर
सीतापुर। सीतापुर जनपद नगर पालिका परिषद लहरपुर द्वारा हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरों को लेकर सभासदों ने कड़ा विरोध जताया है। सभासद मनीष शुक्ल ने नगर पालिका के फैसले को अत्यधिक बताया और कहा कि इससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल से मिलकर इस समस्या को उठाया और जनता की मुश्किलों से उन्हें अवगत कराया।
1 अप्रैल से लागू किया जाएगा
अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा स्व कर निर्धारण योजना के तहत नई दरें लागू की गई हैं। इसके तहत आरसीसी भवनों के लिए 2 रूपये प्रति स्क्वायर फीट, अन्य पक्के भवनों के लिए 1.50 रूपये प्रति स्क्वायर फीट, कच्चे भवनों के लिए 1 रूपया प्रति स्क्वायर फीट और प्लाट के लिए 50 पैसा प्रति स्क्वायर फीट निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना का गजट जून 2024 में हो चुका है और शासन की मंशा के अनुसार इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल डीएम से करेंगे मुलाकात
मनीष शुक्ल ने बताया कि वह जल्द ही सभासदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस बढ़ी हुई दरों के बारे में बताएंगे। उनका उद्देश्य हाउस टैक्स की दरों को कम करवाना है ताकि आम जनता पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। इस दौरान सभासद हक़ नवाज़, मोईन खान, आफताब उर्फ़ सोनू, प्रदीप बाल्मीकी, नूर मोहम्मद, नफीस खान, और क्रांति जोशी भी उपस्थित थे।