बस्ती में लव जेहाद और गर्भवती महिला की हत्या को लेकर बजरंग दल ने निष्पक्ष जांच की मांग: DM-SP को दिया ज्ञापन

0
579641d0-3bb0-4d52-9fde-2e5dadc57ade

बस्ती। बस्ती जनपद में शुक्रवार को बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों ने डीएम और एसपी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने रूधौली थाना क्षेत्र के सुगिया गांव में लव जेहाद की शिकार एक दलित गर्भवती महिला की हत्या और शव को दफनाने के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। बजरंग दल ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो संगठन बड़े आंदोलन को बाध्य होगा।

मामले की जांच और गिरफ्तारी की मांग

ज्ञापन देने के बाद मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि जब बजरंग दल के कार्यकर्ता मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे, तो पता चला कि कुछ दिन पहले मोहम्मद इस्लाम नामक मुस्लिम युवक ने दलित युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए थे। लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मृत्यु हो गई। इसके बाद उसका शव दफन कर दिया गया था। वहीं उच्चाधिकारियों की शिकायत के बाद शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बजरंग दल ने इस हत्या के मामले में दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

परासी गांव में गड़ही कब्जा और नाली निर्माण का विरोध

इसके अलावा, बजरंग दल ने बस्ती सदर विकास खंड के परासी गांव सभा में मुस्लिमों द्वारा गड़ही पर कब्जा करके मकान बनाने और हिंदू आस्था के तालाब में नाली का पानी गिराने के मुद्दे पर प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की। गौरक्षा प्रमुख स्नेह पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर नाली का निर्माण नहीं रोका गया, तो संगठन आंदोलन करेगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल पांडेय, अनिल कुमार, अशोक यादव, माइकल, अनिल प्रजापति, विजय चौरसिया, अजय मिश्रा, राजन मिश्रा, डॉ. सुधांशु, राजकुमार कनौजिया, कृष्णा चौधरी, राजकुमार गौतम, सोनू चौहान, दुर्गा चौरसिया, संदीप प्रजापति आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *