सराय जुन्नादार में होलिका दहन को लेकर विवाद: इलाके में माहौल तनावपूर्ण, प्रशासन ने लिया संज्ञान

कासगंज। कासगंज के सोरो कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय जुन्नादार में होलिका दहन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। यह गांव मिश्रित आबादी वाला इलाका है। जहां दशकों से एक निर्धारित स्थान पर होली जलाने की परंपरा रही है। लेकिन अब यह परंपरा विवाद का कारण बन गई है।
परंपरागत स्थान पर होली दहन को लेकर विरोध
ग्रामीणों के मुताबिक सपा सरकार के समय दूसरे समुदाय के लोगों ने होलिका दहन के पारंपरिक स्थान के पास मस्जिद बनाने के लिए सहमति ली थी। इसके बाद तत्कालीन प्रधान हवलदार कश्यप ने दूसरे समुदाय के साथ मिलकर होली को गांव से बाहर ले जाकर दहन करवाया। कुछ साल तक वहां होली जलती रही, लेकिन बाद में इसे और भी दूर, सरकारी स्कूल के पास स्थानांतरित कर दिया गया, जहां अब आंगनबाड़ी केंद्र बन चुका है। वहीं अब गांव के लोग चाहते हैं कि होलिका दहन अपने पारंपरिक स्थान पर ही हो लेकिन दूसरे समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
एसडीएम ने लिया संज्ञान
विवाद बढ़ने के बाद एसडीएम सजीव सिंह ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि गांव सराय जुन्नादारपुर में होलिका दहन को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए एक टीम मौके पर भेजी जाएगी। दोनों समुदायों से बात करके समाधान निकाला जाएगा और कानून से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।