PFS एसोसिएशन का भव्य अधिवेशन: न्यायसंगत मांगों को पूरी करने की हुई अपील

0
DSC_5440

लखनऊ। राजधानी के कुकरैल स्थित सभागार में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना की उपस्थिति में पीएफएस एसोसिएशन का भव्य अधिवेशन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में वरिष्ठ पीएफएस अधिकारी और गणमान्य अतिथि मंच पर मौजूद रहे। जिन्होंने पीएफएस अधिकारियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

समयबद्ध आईएफएस इंडक्शन और अधिकारियों का स्थायीकरण

अधिवेशन में प्रमुख मुद्दों में पीएफएस अधिकारियों के आईएफएस कैडर में समयबद्ध इंडक्शन, ग्रेडेशन व वरिष्ठता सूची का अद्यतन, चार वर्षों में डिप्टी डायरेक्टर पदोन्नति, कार्यकारिणी संचालन और अधिकारियों के स्थायीकरण पर गहरी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि समय पर आईएफएस कैडर में इंडक्शन न होने से अधिकारियों के करियर में रुकावट आती है। और ग्रेडेशन सूची में देरी से प्रशासनिक कार्यों में समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

न्यायसंगत मांगों की पूरी करने की अपील

वक्ताओं ने सरकार से इन मुद्दों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की। ताकि पीएफएस अधिकारियों को उनके अधिकार और पदोन्नति के अवसर मिल सकें। खासकर चार वर्षों में डिप्टी डायरेक्टर पद पर पदोन्नति से अधिकारियों को उनके कर्तव्यों को बेहतर तरीके से निभाने में मदद मिलेगी। कार्यकारिणी संचालन को प्रभावी बनाने और अधिकारियों के स्थायीकरण पर भी चर्चा हुई।

कार्यक्रम का सफल संचालन और एसोसिएशन की मजबूती का संकल्प

इस महा-अधिवेशन का सफल संचालन संयोजक मुदित सिंह और सह-संयोजक अनुभव सिंह ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पीएफएस अधिकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने विचार रखे और एसोसिएशन की मजबूती के लिए संकल्प लिया। एसोसिएशन ने एकमत होकर सरकार से अनुरोध किया कि उनके अधिकारों और मांगों को शीघ्र स्वीकृति दी जाए। ताकि विभागीय कार्य सुचारू रूप से चल सकें और अधिकारियों को उनके परिश्रम का उचित प्रतिफल मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *