Breaking Newsउत्तर प्रदेशन्यूज़बीटराज्यलखनऊ

लखनऊ में शुरू हुई जन जागरूकता पदयात्रा: शिक्षक-शिक्षिकाओं और समाजसेवियों समेत 250 प्रतिभागियों ने लिया भाग

लखनऊ। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिव्यांगजनों की सुगम्यता बढ़ाने के उद्देश्य से सुगम्य यात्रा 2025 जन जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्घाटन सुगम्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के उद्घोष के साथ हुआ और यह दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश और अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की गई।

यात्रा का नेतृत्व और समापन

इस महत्वपूर्ण यात्रा का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के प्रमुख सचिव, सुभाष चंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग राज्य आयुक्त दिव्यांगजन, प्रोफेसर हिमांशु शेखर झा द्वारा की गई। यात्रा का प्रारंभ सुबह लोहिया पार्क, गेट नंबर-2 से शिरोज रेस्टोरेंट गोमती नगर के निकट अंबेडकर पार्क में समाप्त हुई।

प्रतिभागियों की भागीदारी

इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारियों, शासन-प्रशासन के प्रतिनिधियों, गैर-सरकारी संगठनों, विशेष विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और समाजसेवियों सहित लगभग 250 प्रतिभागियों ने सक्रिय भाग लिया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रमुख सरकारी भवनों की सुगमता को बढ़ाना है, ताकि दिव्यांगजन आसानी से इन भवनों तक पहुंच सकें।

सोशल ऑडिट द्वारा सुगमता की जांच

इस अभियान के तहत, कर्नाटक की एपीडी टीम द्वारा विकसित यस-2 एक्सेस ऐप का उपयोग करते हुए लखनऊ के प्रमुख स्थलों जैसे डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, विकास भवन और लखनऊ मेट्रो स्टेशन का सोशल ऑडिट किया गया।

सुगम्य भारत अभियान की दिशा

यह यात्रा और अभियान भारत सरकार के सुगम्य भारत अभियान का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना है। उत्तर प्रदेश सरकार इस पहल के माध्यम से राज्यभर में दिव्यांगजनों की सुगमता बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button