UP पहुंचे नेपाल के प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का दल फैम ट्रिप: फैम ट्रिप से उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक धरोहरों को मिलेगी वैश्विक पहचान: जयवीर सिंह

0
Jaiverr Singh72649

लखनऊ। पड़ोसी देश नेपाल से छह सदस्यीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का एक दल उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की फैम ट्रिप पर आया है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को मजबूत करना है। इस दल में शामिल इन्फ्लुएंसर्स 06 से 12 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे और अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। इससे उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने में मदद मिलेगी।

प्रयागराज महाकुंभ से शुरू हुई यात्रा, चित्रकूट, अयोध्या और वाराणसी की योजना

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित फैम ट्रिप के तहत शुरू हुई, जिसमें नेपाल से आए इन्फ्लुएंसर्स ने 06 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ का हिस्सा बनने के बाद अपने धार्मिक यात्रा की शुरुआत की। महाकुंभ 2025 के इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने के बाद, दल चित्रकूट, अयोध्या और वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगा। इस यात्रा से नेपाली दल को दोनों देशों की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गहराई को समझने का अवसर मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सकती है

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के स्पिरिचुअल पर्यटन सर्किट को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है। नेपाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का यह दल प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी के स्पिरिचुअल ट्रायंगल का भी भ्रमण करेगा। इससे प्रदेश की आध्यात्मिक धरोहरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और नेपाल सहित अन्य देशों के पर्यटकों को उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों की ओर आकर्षित किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *