केपी सिंह हॉस्पिटल मे नाक कान गले के ऑपरेशन अब होंगे मुफ्त: आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक इलाज भी मुफ्त

रिपोर्ट: दिनेश शुक्ल
सीतापुर
सीतापुर। केपी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राजधानी जाकर नाक, कान और गले के ऑपरेशन के लिए लाखों रुपये खर्च करने की चिंता नहीं होगी। केपी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में यह ऑपरेशन अब पूरी तरह से मुफ्त किया जाएगा।
मरीजों के लिए मुफ्त ऑपरेशन की सुविधा
डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि अब नाक, कान और गले से संबंधित समस्याओं के लिए मरीज हर शनिवार को हॉस्पिटल में इएनटी सर्जन डॉ. रजत सैनी से सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच ओपीडी में परामर्श ले सकते हैं। अगर किसी मरीज को ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है, तो यह ऑपरेशन पूरी तरह से मुफ्त किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं
केपी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल न केवल शहरों, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रहा है। डॉ. एस पी सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल की टीम गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य परामर्श और निशुल्क दवाइयों का वितरण करती है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद की बड़ी आबादी आज भी राजधानी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों तक पहुंचने में असमर्थ है, ऐसे में यह हॉस्पिटल क्षेत्र के गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है।
आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज
हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जिससे क्षेत्र के लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत होने वाली किसी भी सर्जरी के बाद तीन महीने तक सभी दवाओं का खर्च अस्पताल ही उठाएगा। सर्जरी से पहले की सभी जांचें और परीक्षण भी मुफ्त होंगे, और डिस्चार्ज के बाद की ड्रेसिंग भी निशुल्क की जाएगी।
मरीजों के लिए मुफ्त पौष्टिक भोजन
इसके अलावा भर्ती के दौरान मरीजों को हॉस्पिटल में मुफ्त पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है, ताकि उन्हें ऑपरेशन से पहले और बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस सब सुविधाओं के चलते गरीब मरीजों को ऑपरेशन से जुड़ी सभी परेशानियों से राहत मिलेगी।