Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशन्यूज़बीटबस्तीराज्यसेहत

भानपुर सीएचसी के चिकित्साधिकारी की गतिविधियों पर उठे सवाल: सरकार की छवि पर खतरा, बीजेपी नेता ने डीएम को दिया ज्ञापन

बस्ती। बस्ती जनपद के भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. सचिन चौधरी की गतिविधियों से सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की छवि पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने इन मुद्दों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मामले को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर चिकित्सक की कार्यशैली में सुधार लाने और समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश देने की मांग की है।

बाहरी दवाइयां लिखने और गरीबों को हो रही परेशानी

बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने अपने ज्ञापन में बताया कि सीएचसी भानपुर में तैनात मेडिकल अफसर डॉ. सचिन चौधरी लगातार बाहरी दवाइयां लिखते हैं। जिससे गरीब और असहाय लोग इलाज का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं। यह आरोप लगाया गया कि इस प्रकार की दवाइयों के चलते गरीब लोग कर्जदार हो रहे हैं। जिससे सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अमित गुप्ता ने कहा कि इस गतिविधि से सरकार की छवि खराब हो रही है और यह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता।

रात्रि निवास में लापरवाही, स्वास्थ्य सेवाओं में रुकावट

इसके अलावा यह भी सामने आया है कि डॉ. सचिन चौधरी रात को अस्पताल में निवास नहीं करते हैं। जिससे आकस्मिक सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। गुप्ता ने बताया कि चिकित्सक के रात में अस्पताल न रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. चौधरी दिन के समय अनाधिकृत तरीके से धन उगाही करते हैं और रात में जिला मुख्यालय चले जाते हैं। जबकि उनका पूरा ध्यान निजी अस्पताल स्थापित करने में लगा हुआ है।

अनैतिक लाभ पहुंचाने के प्रयास, कार्रवाई की मांग

जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि डॉ. चौधरी की दवा दुकानों के साथ सांठगांठ सामने आई है। और वह बाहर की दवाइयां लिखकर अनैतिक लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस पर रोक लगाए जाने की मांग की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे इसे उच्च स्तर पर ले जाएंगे और जनाक्रोश से बचने के लिए इस मुद्दे को व्यापक रूप से उठाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button