श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी 35 लोग घायल

अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
कासगंज ।जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरी बगवास के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे सवार सभी 35 लोग घायल हो गए।कादरगंज गंगा घाट से स्नान कर कर वापस अपने गांव के लिए सभी श्रद्धालु लौट रहे थे की तभी ग्राम बरी बगवास के समीप टेंपो को बचाने के चक्कर में ड्राइवर द्वारा टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया ।
श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनते ही ही आसपास के राहगीर और ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े ग्रामीण द्वारा सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पटियाली एसडीएम प्रदीप कुमार विमल, पटियाली क्षेत्राधिकार राजकुमार पांडे पुलिस बल के साथ पहुंच गए।सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से गंज डुंडवारा के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जिसमे ज्यादातर ट्रैक्टर में सवार बच्चे बताये जा रहे हैं।एक दर्जन से अधिक घायल श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने की दशा में डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है ,जहां उनका इलाज चल रहा है।आधिकारिक बयान के अनुसार सभी घायलों की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।सभी श्रद्धालु थाना सिढपूरा के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खतऊ के निवासी बताए जा रहे हैं।