सचिव नगर विकास और डायरेक्टर नगरीय निकाय ने प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र और संगम नोज का किया निरीक्षण

0
569af8e0-dd73-4d06-8702-afe1111d5d1c

लखनऊ। सचिव नगर विकास एवं डायरेक्टर नगरीय निकाय अनुज कुमार झा ने देर रात प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 2, सेक्टर-3, सेक्टर-4 और संगम नोज का निरीक्षण किया। इस दौरान मेला एवं संगम क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों के कार्यों की निगरानी की। उन्होंने 1920/112 हेल्प डेस्क कैंप के पास बने शौचालय और संगम द्वार के अलावा सगंम तट के पास के शौचालय की सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर किया।

साफ सफाई का जाना हाल

इस दौरान उन्होंने तत्काल उच्च कोटि की सफाई के साथ कर्मचारियों को फिनायल आदि के झिड़काव के निर्देश दिए। इसके अलावा मेला संगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। सेक्टर 3 के मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर संगम द्वार और नोज के पास फैली गंदगी को तत्काल पीकिंग कराने तथा घाट के किनारे जल में पड़े कपड़े फूल आदि की तत्काल सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी सुपरवाइजर को बुलाकर उनके पास मौजूद सामान आदि का भी परीक्षण किया।

कर्मचारियों को ड्रेस में कार्य करने के दिए निर्देश

अनुज कुमार झा ने मेले की सफाई व्यवस्था को उच्च कोटि कि कराये जाने हेतु कड़ाई से निर्देश देने के साथ ही सफाई के सभी जरूरी के सामान के साथ कर्मचारियों को ड्रेस में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा दिव्य महाकुंभ का प्रयागराज में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसी भी तरह की गंदगी संगम क्षेत्र में न दिखाई दे साथ ही सभी शौचालय साफ रहे जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को समस्याए न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *