अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशराज्यविज्ञान

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने जापान के प्रतिनिधिमंडल से किया विचार-विमर्श

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा को वैश्विक स्तर पर सुदृढ़ करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस प्रयास के तहत प्रदेश में विश्वस्तरीय संस्थानों की स्थापना तथा युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विदेशी तकनीकी विशेषज्ञता सुलभ कराने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रंजनी तिवारी ने जापान के यामानाशी प्रांत के प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार-विमर्श किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यामानाशी प्रांत के उप-गवर्नर कौओसादा कर रहे थे, जिनके साथ अंतरराष्ट्रीय रणनीति प्रभाग के निदेशक कोइची फुरुया और यामानाशी सरकार के सलाहकार नीरेंद्र उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

किन मुद्दों पर हुई चर्चा 

इस बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने, अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय संस्थानों की स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से छात्र विनिमय कार्यक्रम, छात्रवृत्तियां और अकादमिक साझेदारियों पर विचार विमर्श किया गया।योगेंद्र उपाध्याय ने ’उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024’ पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश में शिक्षा के अनुकूल वातावरण और अधोसंरचनात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।

सरकार की मंशा 

उन्होंने कहा कि हम यामानाशी प्रांत के साथ छात्र विनिमय कार्यक्रमों और अकादमिक साझेदारी को सक्रिय रूप से बढ़ावा देंगे, जिससे जापानी छात्रों को उत्तर प्रदेश में सीखने और नवाचार करने का समृद्ध अनुभव मिलेगा। उन्होंने पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय के साथ नोएडा में परिसर स्थापित करने के हालिया समझौते का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश वैश्विक शिक्षा केंद्र के रूप में उभर रहा है।
यामानाशी प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश और जापान की सांस्कृतिक समानताओं पर बल देते हुए आश्वासन दिया कि यूपी के छात्र जापान में खुद को अपने दूसरे घर जैसा महसूस करेंगे, जो भारतीय छात्र जापान शिक्षा लेने आयेंगे उनके माता-पिता के लिए बीमा सुरक्षा प्रदान करने की योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसे दोनों क्षेत्रों के बीच गहरे सौहार्द का प्रतीक बताया गया।
राज्य मंत्री रंजनी तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश जापान की उन्नत तकनीकों का लाभ उठाकर अपनी शिक्षा प्रणाली को और सशक्त बनाएगा।

जापानी प्रतिनिधि मंडल का आश्वासन 
जापानी प्रतिनिधिमंडल ने भविष्य में सहयोग को और विस्तार देने की प्रतिबद्धता जताई। उप-गवर्नर कौ ओशादा ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक जापान के शीर्ष कंपनियों के सीईओ सहित एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश आएगा। जो प्रौद्योगिकी, पर्यटन, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button