Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना: महाकुंभ में हाईटेक व्यवस्थाओं का झूठा प्रचार-प्रसार : डॉ राय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री डॉ सीपी राय ने अपने एक जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव से धर्म और आस्था के नाम पर राजनीति करती रही है। महाकुम्भ में व्याप्त भारी अव्यवस्था के चलते जिस प्रकार तमाम श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हुई, एम्बुलेंस की व्यवस्था तक यह सरकार कराने में नाकाम रही, अपने खोये हुए परिजनों को लोग अभी भी बदहवाश हालत में इधर-उधर ढूंढने के लिए मजबूर हैं। मृतकों की संख्या आज तक योगी सरकार उपलब्ध नहीं करा पाई है।

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

डॉ सीपी राय ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर जिस प्रकार हाईटेक व्यवस्थाओं का झूठा प्रचार-प्रसार किया गया। हाईटेक महाकुम्भ, हाईटेक खोया-पाया सेन्टर की स्थापना, हाईटेक एआई पावर कैमरा जैसे तरह-तरह के हाईटेक सुरक्षा का जनता को विश्वास दिलाया गया। जिसके चलते भारी भीड़ धर्म और आस्था के नाम पर वहां पर एकत्र हुई, किन्तु दुखद यह है कि करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाने के बाद भारी संख्या में श्रद्धालुओं की जिन्दगी सरकार की अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गयी।

भारत के संविधान निर्माता विद्वानों ने हमारे देश के संविधान में अनुच्छेद 51 ए(एच) में यह उल्लेख किया है कि आने वाले सरकारें देश में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने का काम करेगीं किन्तु आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी ठीक इसके विपरीत कार्य कर रही है।

तीन शहर भारी जाम और कुप्रबन्धन के चलते अस्त-व्यस्त

पूर्व मंत्री डॉ सीपी राय ने कहा कि वाराणसी में भी सरकार की इन्हीं अव्यवस्थाओं के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या जैसे तीन शहर भारी जाम और कुप्रबन्धन के चलते अस्त-व्यस्त हो गये हैं। एक तरफ जनता अव्यवस्था और कुप्रबंधन के चलते अपनी जान गंवा रही है वहीं योगी सरकार सिर्फ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बदलकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करके अपनी पीठ थपथपा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button