गृहक्लेश के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ: डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद किया मृत घोषित

0
90414f42-2c47-487f-ab47-27448cd527c0

कासगंज। कासगंज जनपद के गांव किरामई निवासी 35 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र नेम सिंह का बुधवार की शाम किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया था। विवाद के बाद रंजीत सिंह ने शराब का सेवन किया। गुरुवार की सुबह रंजीत ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने रंजीत की हालत को बिगड़ते हुए देखा तो उसे उपचार के लिए सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सको ने गंभीर हालत को देखते हुए रंजीत को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

परिजन रंजीत को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद रंजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के भाई दिनेश ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वह शव को लेकर गांव चले गए। जहां उन्होंने बिना किसी विधिक कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि किरामई गांव में रंजीत नाम के व्यक्ति ने विषाक्त का सेवन कर खुदकुशी कर ली है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। परिजन कोई विधिक कार्रवाई कराना नहीं चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *