खाने को लेकर शादी में बवाल, दुल्हन के चाचा ने बारात में आए युवक के सिर में मारी गोली युवक की मौत

0
हत्यारोपी

हत्यारोपी चाचा

कासगंज । सहावर थाना क्षेत्र के गांव रोशन नगर में खाना खाने को लेकर घराती और बाराती के बीच विवाद हो गया। भतीजी की शादी में चाचा ने कमर से तमंचा निकालकर बाराती को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद बारात में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हाथरस जनपद के थाना सिकंदराऊ क्षेत्र के गांव किशनपुर गांव के रहने वाले 48 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र यशपाल सिंह भी लड़के पक्ष की ओर से आए हुए थे,इसी दौरान खाने को लेकर कहासुनी हो गई। किसी बात पर दुल्हन के चाचा विजय कुमार उर्फ भोला ने कमर से तमंचा निकालकर अरुण कुमार के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही अरुण कुमार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। घराती और बाराती पक्ष के लोग इधर-उधर भागने लगे।

हत्यारोपी
घटना की सूचना सहावर थाना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घराती एवं बाराती पक्ष से जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी विजय को तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि हत्या के आरोपी विजय कुमार उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

सहावर थाना क्षेत्र के गांव रोशन नगर में बाराती की गोली मारकर हत्या के मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने फोरेंसिक टीम को गांव भेजने के निर्देश दिए। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और फोटोग्राफी की। फोरेंसिक टीम ने बताया कि एकत्रित साक्ष्यों को प्रयोगशाला भेजकर जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रोशन नगर गांव में लड़की के चाचा द्वारा बाराती की हत्या के बाद घराती और बाराती पक्ष में भगदड़ मच गई। वैवाहिक कार्यक्रम में सन्नाटा पसर गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद गमगीन माहौल में विवाह की रस्में पूरी की गईं। सुबह लगभग आठ बजे दुल्हन को दूल्हे के साथ विदा कर दिया गया।

कासगंज से अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *