नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई मौतें कुछ की हालत गम्भीर

Photo credit social media
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं।रेल प्रशासन ने सभी 18 मृतकों के नाम की सूची भी जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख के मुआवजे का एलान हुआ है।

रेल प्रशासन ने इस घटना के पीछे ज़्यादा भीड़ को वजह माना है साथ ही असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच की बात कही है।घटना के वक्त मौजूद चश्मदीदों ने भी भगदड़ के बारे में अनियंत्रित भीड़ को ही वजह माना उनकी मानें तो प्लेटफॉर्म जाने के लिए जिस पैदल पुल का इस्तेमाल किया जाता है वहां यह भगदड़ मची।