भाकियू टिकैत ने की पंचायत : किसान के लिए न्याय की मांग

कासगंज । मटर मंडी में बीते दिनों में किसान के साथ मारपीट की घटना ने टूल पकड़ लिया है ।भाकियू टिकैत की पंचायत मोहनपुरा मटर मंडी में हुई जिसके बाद किसान के साथ हुई मारपीट का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है।भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों एवं किसानों की पंचायत सियारपुर में हुई। जिसमें मटर मंडी में किसान से दरोगा द्वारा की गई मारपीट पर चर्चा हुई और किसान को न्याय दिए जाने की मांग की गई।एसपी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार संदीप को सौंपते हुए न्याय न मिलने पर 19 फरवरी को एसपी कार्यालय पर महापंचायत किए जाने की चेतावनी दी है ।
मटर मंडी मे किसान के साथ मारपीट की घटना ने पकडा तूल
जिलाध्यक्ष कृष्ण यादव ने कहा कि मोहनपुरा मटर मंडी में दरोगा और किसान के बीच मारपीट हुई , जिसमें पीड़ित किसान व उसके परिजन को न्याय नहीं मिलेगा तो किसान यूनियन शांत नहीं रहेगी। उन्होंने घटना के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष राजपाल एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी फोन पर जानकारी दी। किसानों ने पीड़ितों को न्याय दिलाए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि न्याय न मिलने पर 19 फरवरी को एसपी कार्यालय पर महापंचायत की जाएगी। इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस दौरान जिला प्रमुख सलाहकार जोगेंद्र सिंह यादव,नाथू सिंह,अमरपाल सिंह प्रधान,मास्टर चंद्रपाल सिंह, नेक्से बघेल, अरविंद कुमार,युवा जिला महासचिव राजू यादव, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
कासगंज से अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट