IMG-20250218-WA0034

फर्रूखाबाद ।जनपद में माफिया बनने का शौक रखने वाले युवकों को पुलिस का खौफ दिखता नजर नहीं आता , जरायम पेशा अपराधियों की बात क्या करें या जिले में आय दिन मारपीट करने वाले ये बातें सामान्य हो चली हैं।रसूख है या कुछ और इन पर प्रशासन का कोई भय नजर नहीं आता। शहर पहले की तरह ही जरायम पेशा अपराधियों और मनबढ़ युवकों का जीता जागता नमूना बना हुआ है।आज फिर इसका एक नमूना सामने आ गया जब शिकायत करने आए युवक को थाने के सामने दबंग युवकों ने घेर लिया और उसके साथ हाथापाई करने वहीं उतर आए।इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनबढ़ों का जिले में क्या रसूख है।


आपको बता दें कि घटनाएं तो और भी हुई पर आज एक पीड़ित थाने में अपने ऊपर हुए अत्याचार की की रिपोर्ट करने जा रहा था ।इसकी सूचना मिलते ही दबंग युवकों ने पीड़ित को घेर कर थाने के सामने तहरीर छीनने का किया प्रयास ,गाली गलौज का विरोध करने पर दो दबंग युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट की हद तो तब हुई जब मारपीट की शिकायत करने आए पीड़ित को दबंगों ने थाने के बाहर ही घेर लिया इससे उनके मनोबल का अंदाज लगाया जा सकता है।थाने के बाहर बढ़ते  उपद्रव को देख कर पुलिस थाने से बाहर निकली इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराध पर सतर्कता का स्तर जनपद पुलिस का क्या होगा,गनीमत रही कि पुलिस को देख कर दबंग मौके से फरार हो गए।ये पूरा मामला और तहरीर छीनते दबंग हमारे संवाददाता के कैमरे में कैद हो गए।आपको बता दें कि ये पूरी घटना थाना कमालगंज के मुख्य गेट की है।

फर्रुखाबाद से अमित औदीच्य की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *