IMG-20250219-WA0003

कासगंज । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लहरा गंगा घाट पहुंचकर दिए निर्देश महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को लेकर गंगा घाट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान गंगा घाट पर कांवड़ भरने के लिए आने वाले कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों को पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा दल बल के साथ सोरों के लहरा गंगा घाट पर पहुंची।

कांवड़ यात्रा मे श्रद्धालुओं को ना हो किसी भी प्रकार कोई परेशानी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। महाशिवरात्रि पर्व पर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के कांवड़िए कांवड़ भरने के लिए सोरों के लहरा गंगा घाट, कछला, शहवाजपुर के अलावा कादरगंज गंगा घाट पर आते हैं। कांवड़ियों को कांवड़ भरने के दौरान कोई परेशानी न हो, उसके लिए नगर पालिका सोरों और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से अभी पूरी तैयारियां कर लें। लहरा गंगा घाट पर सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था की जाए। महिला और बच्चियों के लिए कपड़े बदलने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही खोया पाया केंद्र बनाया जाए।मोबाइल शौचालय के अलावा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। ग्रामीण और पीएसी के गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के हों पर्याप्त इंतजाम 

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कांवड़ियों की सुरक्षा और सहायता के लिए संबंधित पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ मार्ग पर पुलिस की पर्याप्त तैनाती हो। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहे,साथ ही उन्होंने यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह को भी यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए हैं।

रोडवेज बसों का भी किया जायेगा रुट डाइवर्ट

महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर रूट डाइवर्जन किया गया है,जिले में 22 फरवरी से रूट डाइवर्ट किया गया है। जिसमे जिला बदायूं और बरेली से आने वाले भारी वाहनों को कादर गंज पुल से निकाला जायेगा तथा
एटा से आने वाले वाहनों को सौरभ ढाबा एटा रोड से डाइवर्ट कर मंडी तिराहा , अमापुर सहावर होते हुए कादर गंज पुल से निकाला जायेगा।
हाथरस और अलीगढ से आने वाले वाहनों को हजारा नहर मामो वाई पास से डाइवर्ट कर गोरा पुल नहर से डायवर्ड कर निकाला जायेगा।रोडवेज बसों का डायवर्सन अलीगढ हाथरस से रोडवेज ,कासगंज जाने वाली रोडवेज बसे एटा होकर कासगंज रोडवेज जाएंगी साथ ही मिरेची से लेकर सोरो तक वनवे ट्रैफिक किया गया है।यह रूट २२ फरवरी से लेकर २७ फरवरी महाशिव रात्रि तक डाइवर्ट रहेगा।

अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *