Breaking NewsCrime newsउत्तर प्रदेशकासगंजराज्य

अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत

कासगंज । आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मटर बेचने के लिए जा रहे साइकिल सवार किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा कासगंज-अलीगढ़ मार्ग पर हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
जनपद एटा थाना मारहरा क्षेत्र के ग्राम नगला हरजू निवासी संतोष (37) पुत्र श्याम लाल साइकिल से पिवारी की ओर जा रहा था। कोल्ड स्टोर के समीप पहुंचने पर मोहनपुरा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में दुःख का माहौल छा गया,जिसने सुना वह घटना स्थल की तरह दौड़ पड़ा।आपको बता दें कि मृतक किसान के तीन बच्चे है दो पुत्री ,एक पुत्र बडी बेटी 13 वर्षीय सरिता, दूसरी बेटी 6 वर्षीय पूनम और 5 वर्षीय बेटा है। उसकी मौत से तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक संतोष की पत्नी विनीता और उसकी मां दुलारी का रो-रोकर बुरा हाल है।

कासगंज से ब्यूरो चीफ अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button