Maha Shivratri 2025: महामृत्युंजय मंदिर के दर्शन का बनाएं प्लान, जानें यह पवित्र मंदिर कहां स्थित है

0
maha-shivratri-2025_large_1737_157-e1740104761951-750x441 (1)
इस बार 26 फरवरी 2025 को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। महाशविरात्रि के दिन शिव शक्ति का मिलन हुआ है इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ है। महाशिवरात्रि के पहले ही लोगों ने तैयारियां भी शुरु कर दी है। इस दिन लोग मंदिर में दर्शन जरुर करने जाते हैं, अगर आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप हैरान हो जाएंगे।
कहां स्थित है यह शिवलिंग
विशाल शिवलिंग के नाम से जाना वाला यह मंदिर असम में स्थित है, इस मंदिर को महामृत्युंजय के नाम से जाना जाता है। इस तरह का आकार का यह शिवलिंग दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है। इसकी ऊंचाई 126 फुट की है। इसे काले पत्थरों से बनाया गया है। बता दें कि, यह मंदिर असम के नगांव में स्थित है। यह गुवाहाटी से लगभग 120 किमी दूर है।
कैसे पहुंचे महामृत्युंजय मंदिर
महामृत्युंजय मंदिर नगांव टाउन से लगभग 12 किमी दूरी पर है। इसलिए यहां कोई भी नगांव शहर से टैक्सी किराए पर लेकर आ सकता है। यहां पर जाने के लिए शेयरिंग ऑटो भी चलते हैं।
– ट्रेन से जाने के लिए आप रंगापारा नॉर्थ जंक्शन तक ट्रेन ले सकते हैं। यहां से नगांव की दूरी 2 घंटे की है।
-स्लीपर कोच में टिकट आपको 500 से 700 रुपये में मिल जाएगी।
– वहीं 3AC कोच में टिकट का प्राइस 1500 से 2000 तक है।
– रंगापारा पहुंचने के बाद मंदिर के लिए कैब ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *