पुलिस और एसओजी की टीम ने किया लूट का खुलासा : चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

शाहजहांपुर । पुलिस और एसओजी ने 6 महीने पहले हुई लूट के बाद की गई हत्या का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने लूट और हत्या में शामिल 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक, तमंचा और धारदार हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
घटना थाना बंडा क्षेत्र की है। यहां 17 सितंबर 2024 को शिवम कुमार नाम का युवक बाइक से अपने घर जा रहा था तभी इन शातिर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इसी बीच घटना के दौरान शिवम कुमार लुटेरों से भिड़ गया जिसके बाद इन शातिर लुटेरों ने धारदार हथियार से शिवम की हत्या कर दी थी। इस दौरान लुटेरों ने शिवम का मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गए थे। 6 महीने बाद जब मोबाइल ऑन हुआ तो सक्रिय हुई एसओजी ने एक युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने लूट के बाद हत्या का पूरा खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या लूट में शामिल 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लूट में शामिल दो बाइक तमंचा और धार धार हथियार बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। लेकिन अभी भी एक प्रश्न का जवाब आना शेष है कि फोन अगर झाड़ियों में फेंक दिया गया फिर ये अपराधियों के पास वापस कैसे पहुंचा।
शाहजहांपुर से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट