अपराधउत्तर प्रदेशकासगंज

विभागीय लापरवाही या मौत को छिपाने की साजिश….

कासगंज । करंट लगने से ट्यूबवेल की लाइन पर कार्य कर रहे ग्रामीण की मौत लाइन मैन भी झुलस गया। ग्रामीण मृतक की पत्नी पूनम ने जेई व लाइन मैन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट है। आपको बतादें की कल शुक्रवार ट्यूबवेल की लाइन को ठीक करते समय लाइन में करंट आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया,मृतक ग्रामीण की पत्नी ने अवर अभियंता एवं लाइनमैन के खिलाफ पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र
थाना सोरों क्षेत्र के ग्राम केंडी निवासी सुरेंद्र (28) की पत्नी पूनम देवी ने दर्ज कराई उनका कहना है कि शुक्रवार की सुबह लगभग 9:30 बजे उनके पति को लाइनमैन श्यामवीर बुलाकर ग्राम ताखरू ले गया। बताया गया कि ट्यूबवेल खराब हो गया है, जहां लाइन बदलने के लिए सुरेंद्र अन्य विद्युत कर्मियों के साथ लाइन डालने के लिए तारों को खींच रहा था। इसी दौरान विद्युत निगम की लापरवाही के कारण तारों में किसी तरह से करंट दौड़ गया, जिससे उसके पति सुरेंद्र की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और नमैनी बिजली घर पर विरोध जताया। घटना में लाइनमैन श्यामवीर व बलवीर भी घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्यामवीर को अलीगढ रिफर कर दिया गया था, बलवीर की मौत हो गयी थी जिसका पोस्टमार्टम जिला प्रशासन ने कराया है।

हादसे में झुलस गए लाइन मैन श्यामवीर ने बताया कि एक लाइन का शट डाउन था , दूसरी लाइन का शट डाउन मांगने के लिए सब स्टेशन पर श्याम सुंदर से फोन से बात कि थी तो उसने जेई से बात काल ट्रान्सफर करके कराई थी ।जेई अनिल भाष्कर ने कहा की कंज्यूमर परेशान करते है जैसे चाहो वैसे कर लो।दूसरी ओर वार्ता के दौरान अधिशासी अभियंता सत्येंद्र गंगवार ने बताया कि गलती लाइन लाइनमैन की है , शट डाउन देने के लिए मना किया गया था कि कल इस गांव में सप्लाई चली नहीं है ,अभी चलने दो उसके बाद देखते हैं। लेकिन लाइन मैन ने क्या किया  तहरीर दी गयी है पुलिस प्रशाशन तो कारवाई करेगा ही विभागीय कारवाई भी की जायेगी साथ ग्रामीण को मुआवजा की प्रकिया चल रही है फार्म नं. 44 आनलाइन करा रहे हैं। उसके बाद इंक्वारी होगी और मुआवजे के विभागीय प्रक्रिया कुछ दिनों में ही पीड़ित के परिजनों तक पहुंच जायेगी।

कासगंज से अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button