यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी : पूरब – पश्चिम के संतुलन पर विशेष ध्यान

आनन्द प्रकाश शुक्ल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कुछ और चेहरे देखने को मिलेंगे । इसकी कवायद पूरी हो गई है सूत्रों की मानें तो प्रदेश संगठन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा साथ जिलाध्यक्षों को भी बदलने की तैयारी है।
मंत्रिमंडल विस्तार जल्द
योगी सरकार 2.0 का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है, आम चुनाव 2027 को ध्यान में रखते हुए नए चेहरे शामिल किए जाएंगे।भूपेंद्र चौधरी का प्रमोशन हो सकता है।मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है।
3-4 मंत्रियों की छुट्टी लगभग तय नए चेहरों की एंट्री
नॉन-परफॉर्मेंस और शिकायतों के आधार पर 3-4 मंत्रियों की विदाई संभव है।नए चेहरों की एंट्री होगी इससे सामाजिक समीकरण साधने के लिए 3 से 4 नए मंत्री बनाए जाएंगे।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर हाईकमान की मुहर लग चुकी है । ये सारा ऐलान पीयूष गोयल की लखनऊ यात्रा के बाद होगा।
75 वर्ष की आयु सीमा का ध्यान
विस्तार में उम्र सीमा तथा पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संतुलन को भी साधा जाएगा । जिलाध्यक्षों की सूची भी तैयार कर ली गई है। 98 जिलों में से 65 से 70 जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल हो चुके है ,जिनकी घोषणा जल्द हो सकती है। बजट सत्र समाप्ति के बाद एक हफ्ते के भीतर मंत्रिमंडल विस्तार, प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की घोषणा संभव है।