उत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष ने नगर पालिका के लगाए टैक्स के विरोध दिया ज्ञापन : जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को दिए निर्देश

फर्रुखाबाद । नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद  द्वारा बढाये गये हाउस टैक्स और वाटर टैक्स के विरोध में फर्रुखाबाद विकास मंच ने जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी को ज्ञापन देकर पालिका के द्वारा पूरे शहर में लगाये गये टैक्स को गलत तरीके से निर्धारण करके आम जनता के ऊपर बोझ लादा गया। इसे वापस लिया जाये क्योंकि नगर पालिका के द्वारा बिना कोई सर्वे कराए कार्यालय में बैठकर ही पूरे शहर का “कर निर्धारण” किया गया है जो पूर्णता गलत है, इसको तत्काल वापस लिया जाये । यह सारे शहर की जनता के लिए बहुत अन्याय पूर्ण है और गरीब जनता पर इसका बहुत बोझ पड़ेगा ।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को सर्वे कराकर ही टैक्स निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं । फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने कहा कि यह जनता की आवाज है, इस अनाप-शनाप गृहकर और जलकर से आम आदमी के ऊपर बहुत बोझ पड़ेगा । यह टैक्स जनविरोधी है इसको किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देगे चाहे इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े, हम पीछे नही हटेंगे और इस काले कानून से जनता को निजात दिलाकर ही रहेंगे।जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय कोमल पाण्डे, मोहित खन्ना, सनी गुप्ता, राहुल दीक्षित गुड्डा, आलोक मिश्रा, विष्णु मिश्रा, राजीव वर्मा, हर्ष तिवारी, हारून खान, रइस खान, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button