सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पेट्रोल लेकर पहुंची पीड़ित वृद्धा ……!

जनता की शिकायत सुनने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है। संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के बाद भी आम जनता को शिकायतों के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ ऑफिसर्स क्लब में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब एक महिला दबंगों से आहत पेट्रोल लेकर शिकायत करने पहुंच गयी। महिला ने तहसीदार के सामने रो-रोकर बताया की दबंग अपनी दबंगई के बल पर सरसो की फसल को नहीं काटने दे रहे। दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित वृद्ध महिला बार बार सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे के पैर छूकर न्याय की गुहार लगा रही थी।
महिला ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली स्थित उसकी कृषि भूमि है उस जमीन पर सरसों और गेहूं की फसल लगाई थी। सरसों की फसल लगभग तैयार हो चुकी है। जिसकी चोरी चुपके रणवीर यादव पुत्र हरपाल यादव निवासी सिविल लाइन और इनके साझेदारी जय सिंह निवासी कर्बला फतेहगढ़ ,गणेश निवासी कर्बला, शांति देवी पत्नी कलेक्टर तथा उनकी दो लड़कियां निवासी सिविल लाइन ने सरसो की फसल को काट लिया जो की खेत में पड़ी हुई है। प्रार्थी को दबंग लोग फसल उठाने नहीं दे रहे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे आहत हो कर उर्मिला देवी पत्नी अमर नाथ निवासी नवदिया आज समाधान दिवस में पहुंच गयी और पेट्रोल की बोतल निकाल ली, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। महिला 15 दिनों से तहसील से लेकर कोतवाली सहित चौकी तक के चक्कर लगा रही थी लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही थी। शोर सुनकर कर जब सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे बहार आई तो ,पीड़ित वृद्ध महिला बार- बार सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे के पैर छूकर न्याय की गुहार लगाने लगी।
ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद