IND vs NZ: मैदान पर उतरते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर के प्रतिष्ठित क्लब में लेंगे जगह

इतिहास रचने की दहलीज पर किंग कोहली
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही एक नया इतिहास भी रच देंगे। कोहली सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों के क्लब में शुमार हो जाएंगे। दरअसल, कोहली आज अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे। वह वनडे में 300 मैच खेलने वाले 7वें भारतीय बनेंगे। इससे पहले भारत की ओर से सिर्फ सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने यह बड़ा कारनामा किया है। अब इस लिस्ट में कोहली का नाम भी शामिल होने जा रहा है। दुनिया में अब तक सिर्फ 21 खिलाड़ी ही वनडे में इस खास मुकाम तक पहुंच सके हैं।
सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
-
- सचिन तेंदुलकर- 463
-
- महेंद्र सिंह धोनी- 350
-
- राहुल द्रविड़- 344
-
- मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334
-
- सौरव गांगुली- 311
-
- युवराज सिंह- 304
-
- विराट कोहली- 299
विराट कोहली ने भारत की ओर से खेलते हुए 299 वनडे मैचों की 287 पारियों में 58.20 के औसत से 14085 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली महान सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली के पास कुमार संगकारा से आगे निकलने का शानदार मौका होगा। इसके लिए किंग कोहली को सिर्फ 150 रनों की दरकार है।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
-
- सचिन तेंदुलकर- 18426
-
- कुमार संगकारा- 14234
-
- विराट कोहली- 14085