ट्रेन में धुआं निकलता देख आग की अफवाह से यात्रियों में भगदड़

कासंगज । गाड़ी संख्या 15040 कासगंज से कानपुर अनवरगंज के लिए जा रही थी तभी बीच रास्ते में ट्रेन में धुआं उठने लगा जिसे देख एक यात्री चिल्लाया कि ट्रेन में आग लग गई है जिसे सुनकर यात्री घबड़ा गए,ट्रेन मे धुआ निकलता देख कर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
दरअसल कासगंज जक्शन से कानपुर अनवरगंज जा रही ट्रेन संख्या 15040 जैसे ही गजडुण्डबारा स्टेशन पर पहुंची वैसी ही ट्रेन के पहियों से धुंआ निकलने लगा जिसे देख यात्रियों में भगदड मच गयी, कुछ यात्री ट्रेन से कूदने लगे और भागने लगे। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे जांच होने पर पता लगा कि ट्रेन में ब्रेक लगाने के दौरान ब्रेक शू पहियों से चिपक गया था, आपस में ब्रेक शू चिपक जाने से धुंआ निकल रहा है ।ब्रेक शू को सही करा कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है ।
स्टेशन मास्टर राजेन्द्र मीना ने बताया कि यह सामान्य घटना थी । उन्होंने बताया कि चेन पुलिंग होने पर ब्रेक शू ट्रेन के पहियों से चिपक जाते हैं, जिससे धुंआ निकलने लगता है ट्रेन को रिलीज करने पर ब्रेक शू का लॉक पहियों से अपने आप हट जाता है।
अमित प्रताप सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कासगंज