मध्य प्रदेश में एक बार फिर चली पुलिस विभाग की तबादला एक्सप्रेस

भोपाल।मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार की तबादला एक्सप्रेस फिर से रफ्तार पकड़ चुकी है। गुरुवार सुबह (6 मार्च 2025) गृह विभाग ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 68 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। इसमें 8 आईपीएस और 60 राज्य पुलिस सेवा (SPS) के अधिकारी शामिल हैं। खास बात यह है कि भोपाल, उज्जैन, छिंदवाड़ा, खरगोन, धार, उमरिया, सागर, बालाघाट, ग्वालियर, रतलाम, जबलपुर और कटनी जैसे प्रमुख जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और उप पुलिस अधीक्षक (DSP) स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ थाना प्रभारियों के भी तबादले हुए हैं।
सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में आईपीएस मयूर खंडेलवाल को नया ASP नियुक्त किया गया है। वहीं, छिंदवाड़ा में आईपीएस आयुष गुप्ता को ASP की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा रीवा, भोपाल और अन्य जिलों में भी पुलिस विभाग में बदलाव देखने को मिले हैं। गृह विभाग ने सुबह-सुबह इन सभी तबादलों को मंजूरी दे दी और आदेश जारी कर दिए।
यह तबादला अभियान पुलिस विभाग में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए बताया जा रहा है। कई जिलों में लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाकर नई टीम को मौका दिया गया है। उज्जैन और छिंदवाड़ा जैसे संवेदनशील जिलों में बदलाव से कानून-व्यवस्था पर असर पड़ने की उम्मीद है।
हालांकि, इन तबादलों को लेकर सियासी हलकों में भी चर्चा तेज है। विपक्ष इसे सरकार की रणनीति का हिस्सा मान रहा है। पुलिस विभाग में यह फेरबदल कितना प्रभावी होगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा। फिलहाल, नए अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियां संभालने की तैयारी शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश से अभिषेक कुमावत की रिपोर्ट