Breaking Newsअपराधमध्यप्रदेशराज्य

उज्जैन में बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी का सनसनीखेज आरोप..!

उज्जैन । बीजेपी नेता अशोक प्रजापती और “महामण्डलेश्वर शांति स्वरूपानंद जी” सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। महाकाल थाना पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता का दावा है कि इन लोगों ने झूठे वादों का जाल बुनकर उसे ठग लिया। इस सनसनीखेज मामले में दो अन्य आरोपी रमेश प्रजापति और संजय भावसार भी शामिल हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह ठगी जमीन सौदे, निवेश या मोटे आर्थिक लेनदेन से जुड़ी हो सकती है, लेकिन अभी तक पुलिस ने पत्ते नहीं खोले हैं।
शिकायतकर्ता ने सबूत पेश किए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। जांच शुरू हो चुकी है और आरोपियों से जल्द पूछताछ होगी। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, मगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा जताया है। अशोक प्रजापत का बीजेपी नेता होना इस मामले को राजनीतिक रंग दे रहा है, तो शांति स्वरूपानंद का नाम धार्मिक हलकों में सनसनी फैला रहा है। दोनों तरफ से अभी चुप्पी साधी गई है।
उज्जैन की गलियों में यह खबर आग की तरह फैल रही है। कोई इसे दुश्मनी का नतीजा बता रहा है, तो कोई इसे संगठित अपराध का हिस्सा मान रहा है। महाकाल की नगरी में यह मामला हर किसी की जुबान पर है। ये मामला बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। पुलिस तेजी से जांच में जुटी है कि यह ठगी का बड़ा खेल है या साजिश…? अधिकारियों का कहना है कि जवाब जल्द मिलेगा।

मध्य प्रदेश से अभिषेक कुमावत की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button