शादी समारोह में पत्रकार को लगी गोली: परिजनों ने हत्या का बताया षड्यंत्र, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कासंगज। कासंगज शहर के चांडी रोड स्थित रजत गार्डन में सात फरवरी को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जब एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार राहुल माथुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना एक शादी समारोह के दौरान हुई। जहां राहुल को उसके दोस्त देवराज ठाकुर ने घर से बुलाकर ले गया था। वहां उसे गोली मारी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पिता मौहर सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल उनके तीन बहनों का इकलौता भाई था और उसकी हत्या ने उनके परिवार को नष्ट कर दिया है। राहुल की पत्नी और बच्चे अब पिता और पति के बिना कठिन जीवन जीने को मजबूर हैं।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह हत्या षड्यंत्र के तहत की गई थी और उन्होंने तीन नामजद आरोपियों सहित रजत गार्डन के संचालक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। राहुल माथुर एक प्रतिष्ठित अखबार में रिपोर्टर के रूप में काम करता था, अपने परिवार का एकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है। राहुल के माता-पिता, बहनें और पत्नी इस घटना से पूरी तरह टूट चुके हैं। राहुल की पत्नी और दो छोटे बच्चे अब अपने पिता और पति के बिना अकेले रह गए हैं।
पुलिस कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी देवराज ठाकुर उर्फ दीपू को हिरासत में लिया वहीं पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं। वहीं देवराज ठाकुर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।