ताबड़तोड़ हत्या और लूटपाट की घटनाओं से क़ानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

0
Crime Scne482197

शाहजहांपुर | जिले में हत्या, लूट और अपहरण की ताबड़तोड़ घटनाओ ने कानून व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। यहां देर रात एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरू कर दी है। घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के काजरभोजी गांव की है। बताया जा रहा है कि इसी गांव के रहने वाले बुजुर्ग आसाराम अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच हिस्ट्रीशीटर सुमेर उनके पास पहुंचा और उनसे बात करने लगा। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हो गई। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर सुमेर ने गोट में लगा तमंचा निकालकर आसाराम के गले में गोली मार दी। गोली लगने से आसाराम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद हिस्ट्रीशीटर सुमेर मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि आसाराम और सुमेर के बीच में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। गांव में हुई बुजुर्ग की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसाराम के शव को कब्जे में लेकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरू कर दी है।

शाहजहांपुर संवाददाता धर्मेंद्र कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *