IIFA में रणबीर कपूर की बहन का ग्लैमरस अंदाज, हीरोइनों पर पड़ा फीका असर!

रणबीर की बहन करीना ने भी दिखाया फैशन का जलवा
जयपुर में चल रहे IIFA अवॉर्ड्स का शनिवार को पहला दिन था। आज यानी रविवार को इन अवॉर्ड्स का समापन हो जाएगा। इस अवॉर्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिए माधुरी दीक्षित, विजय वर्मा, हनी सिंह, मीका सिंह और करिश्मा तन्ना समेत तमाम फिल्मी सितारे पहुंचे थे। यहां करीना कपूर ने भी प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचकर IIFA अवॉर्ड्स 2025 में हिस्सा लिया। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें करीना ने पेपर प्रिंट ड्रेस पहनी और जयपुर पहुंची। इसके बाद यहां रात में भी खूबसूरत अंदाज में अपनी अदाओं का जलवा दिखाया।
शाहिद कपूर और करीना कपूर ने बटोरी सुर्खियां
IIFA अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर भी पहुंचे थे। यहां शाहिद कपूर ने ब्लू सूट में पैपराजी के सामने खूब पोज दिए। लेकिन शाहिद का सबसे खास पल करीना कपूर के साथ मुलाकात का रहा। दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद रही है। दोनों शादी से पहले डेट भी कर चुके हैं। साथ ही दोनों ने ‘जब वी मेट’ नाम की सुपरहिट फिल्म में भी साथ काम किया था। यहां आईफा अवॉर्ड्स में करीना के पहुंचते ही दोनों की मुलाकात हुई। करीना ने शाहिद को गले लगाया तो फैन्स को पुरानी कैमिस्ट्री याद आ गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।