रहस्यमय परिस्थितियों में कमरे में मिला महंत का शव,हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद। जनपद में स्थित ऋषि आश्रम थाना कादरी गेट,पंचाल घाट पर कमरे में महंत का शव मिला है। परिजनों का आरोप है कि आश्रम पर कब्जा करने और पैसे के लिए उनकी हत्या की गई है, परिजनों ने पड़ोसी युवक और आश्रम में रहने वाली महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। जनपद मैनपुरी के गांव कुकामई के रहने वाले राघव चतुर्वेदी लगभग 1 साल से ऋषि आश्रम में रह रहे थे,सुबह जब महंत राघव चतुर्वेदी आरती में नहीं पहुंचे तो आस पड़ोस के साधु संतों ने उनके कमरे में जाकर देखा जहां कमरे के अंदर महंत राघव चतुर्वेदी का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला उनके शरीर पर चोट के निशान थे।
मृतक के भाई अनुपम चतुर्वेदी ने बताया की इस आश्रम के महंत उनके चाचा दिव्यनन्द थे, उनकी मौत 25 दिसम्बर 2024 को हो गई थी , तब सर्वसम्मति से उनके भाई राघव को महंत बना दिया गया था।राघव घर से आलू बेच कर 1लाख रुपए और छोटे भाई 42 हज़ार रुपये मृतक महंत दिव्यानंद की मूर्ति बनवाने के लिए लाए थे ।मृतक के भाई अनुम का कहना है कि पड़ोसी से विवाद रहता था आश्रम में उनके साथ महिला मुन्नी रहती थी वह भी गायब हो गई है ।घटना की सूचना पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी , सीओ सिटी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है, महिला कौन रहती थी उसकी तलाश की जा रही है।परिजनों ने लिखित तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी
ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद