त्यौहारों पर विज्ञापन के नाम पर पैसे वसूलने के आरोप में कथित पत्रकार के नाम मुकदमा दर्ज.!

0
IMG-20250309-WA0039

अवैध वसूली करने वाले कथित पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करवाए जाने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए जाने पर संबंधित ग्राम प्रधान की तहरीर पर थाना मोहम्मदाबाद में एक मुकद्दमा आज दर्ज कराया गया है।आरोप है कि उक्त व्यक्ति अपने को पत्रकार बता कर गौशाला में जाकर केयर टेकर से 5000/- रूपये की मांग करता था , जिसे उसने देने में असमर्थता जताई। इस बात को लेकर केयर टेकर और उनके बीच कहा सुनी हुई ।उक्त व्यक्ति ने हमारे कायर टेकर से जमकर मारपीट की इस घटना से डरकर केयर टेकर गौशाला में ताला डाल कर भाग गए हैं।


कथित पत्रकार पर ब्लैकमेल कर गौशालाओं मे जाकर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है ।आरोप है कि हर त्यौहार पर विज्ञापन के नाम पर 5000/- मांगता था।।ग्राम प्रधान की तहरीर पर विपिन चौहान पर एक केयर टेकर से मारपीट हुई जिससे बाकी केयर टेकर भी डर कर गौशाला बंद कर भाग गए हैं। तकरीबन 225 गोवंश भूख प्यास से बेहाल हैं, इस़बात को वहां के पशु चिकित्सक ने सत्यापित कर अपनी रिपोर्ट लगाई है।कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के भरतामऊ गौशाला में हुई इस घटना पर ग्राम प्रधान के तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

फर्रुखाबाद से अमित औदीच्य की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *