त्यौहारों पर विज्ञापन के नाम पर पैसे वसूलने के आरोप में कथित पत्रकार के नाम मुकदमा दर्ज.!

अवैध वसूली करने वाले कथित पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करवाए जाने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए जाने पर संबंधित ग्राम प्रधान की तहरीर पर थाना मोहम्मदाबाद में एक मुकद्दमा आज दर्ज कराया गया है।आरोप है कि उक्त व्यक्ति अपने को पत्रकार बता कर गौशाला में जाकर केयर टेकर से 5000/- रूपये की मांग करता था , जिसे उसने देने में असमर्थता जताई। इस बात को लेकर केयर टेकर और उनके बीच कहा सुनी हुई ।उक्त व्यक्ति ने हमारे कायर टेकर से जमकर मारपीट की इस घटना से डरकर केयर टेकर गौशाला में ताला डाल कर भाग गए हैं।
कथित पत्रकार पर ब्लैकमेल कर गौशालाओं मे जाकर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है ।आरोप है कि हर त्यौहार पर विज्ञापन के नाम पर 5000/- मांगता था।।ग्राम प्रधान की तहरीर पर विपिन चौहान पर एक केयर टेकर से मारपीट हुई जिससे बाकी केयर टेकर भी डर कर गौशाला बंद कर भाग गए हैं। तकरीबन 225 गोवंश भूख प्यास से बेहाल हैं, इस़बात को वहां के पशु चिकित्सक ने सत्यापित कर अपनी रिपोर्ट लगाई है।कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के भरतामऊ गौशाला में हुई इस घटना पर ग्राम प्रधान के तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
फर्रुखाबाद से अमित औदीच्य की रिपोर्ट