नानकशाही मठ में श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा : डा. नीरज बोरा

0
उदासीन अखाड़ा

लखनऊ। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने सोमवार को विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन का शुभारम्भ कराया। दीनदयाल नगर खदरा व फैजुल्लागंज में हुए कार्यक्रमों में क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक का आभार जताया। डा. नीरज बोरा ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन और विकास के लिए समर्पित है। सरकार की अनेक योजनायें आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में लखनऊ उत्तर क्षेत्र विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

क्षेत्र के विकास के क्रम में आज विधायक डा. बोरा ने प्रातः दीनदयाल नगर खदरा स्थित उदासीन आखाड़ा के सुप्रसिद्ध नानकशाही मठ परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा किये जाने वाले जनसुविधा निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। इस निर्माण से परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके पूर्व विधायक डा. बोरा ने नानकशाही मठ के महंत आचार्य धर्मेन्द्र दास का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, वीरेन्द्र मौर्य, महेश गुप्ता, रामप्रकाश शुक्ला, बैजनाथ तिवारी, राधेलाल निषाद, प्रदीप गुप्ता, पूर्व पार्षद कुमकुम राजपूत, वीरेन्द्र बाजपेयी, विजय मिश्रा सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

इसी श्रृंखला में अयोध्या दास प्रथम वार्ड अंतर्गत खदरा, लखनऊ में रामलीला मैदान के निकट रामनाथ निषाद के घर के सामने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास ,फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड अंर्तगत कृष्णलोक कालोनी में रीता सिंह व शीलू जायसवाल के घर के सामने वाली सड़क का भूमि पूजन भी हुआ। जिसमें भाजपा के मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामशरण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेयी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *