ICC रैंकिंग: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कड़ी टक्कर, शुभमन गिल बने नंबर 1

आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप पर
आईसीसी वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो उसमें अभी शुभमन गिल पहले नंबर पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग 791 की है। हालांकि आपको बता दें कि ये रैंकिंग आईसीसी की ओर से चार मार्च तक अपडेट की गई है। यानी फाइनल से पहले तक के आंकड़े इसमें शामिल हैं। फाइनल के बाद की रैंकिंग जब आएगी तो उसमें फिर से बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि शुभमन गिल टॉप पर ही बने रहेंगे। उन्हें टक्कर देने वाला अभी तक कोई भी नजर नहीं आ रहा है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली में टक्कर
वनडे रैंकिंग में बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 770 की है। अब वे नीचे जा सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन तीसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 760 की है। विराट कोहली की बात की जाए तो वे नंबर चार पर हैं, उनकी रेटिंग 747 की है और रोहित शर्मा 745 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर हैं। यानी इन दोनों के बीच केवल दो रेटिंग का ही फासला है। जब फाइनल के रन इसमें जोड़े जाएंगे तो पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे।
फाइनल की पारी का रोहित शर्मा को मिलेगा फायदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जहां विराट कोहली केवल एक ही रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने इस मैच में 83 बॉल पर 76 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान तीन छक्के और सात चौके जड़े थे। यानी अब रोहित के पास मौका है कि वे विराट कोहली से आगे निकल जाएं। लेकिन देखना ये होगा कि क्या वे हेनरिक क्लासेन को भी पीछे कर पाते हैं या फिर नहीं। इस बीच रोहित शर्मा अगर ऐसा करते हैं तो फिर तीसरे नंबर की कुर्सी पर भी कब्जा कर सकते हैं।