यूरोपीय संघ ने युद्धविराम पर यूक्रेन की पहल का समर्थन किया, दिया अहम बयान।

27 देशों के समूह यूरोपीय संघ
27 देशों के समूह ईयू ने कहा कि वह यूक्रेन, अमेरिका और अन्य साझेदारों के साथ भावी कदमों को समर्थन देने में अपनी ‘पूर्ण भूमिका’ निभाने के लिए तैयार है। ईयू के विदेश एवं सुरक्षा नीति मामलों के प्रतिनिधि काजा कालास ने कहा कि यूरोपीय संघ ‘‘सऊदी अरब में हुई बैठक के बाद यूक्रेन और अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त बयान का स्वागत करता है, जिसमें युद्धविराम समझौते का प्रस्ताव भी शामिल है।’’
रूस यूक्रेन जंग
रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल अटैक
काजा कालास ने कहा कि यूरोपीय संघ यूक्रेन, अमेरिका और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर भावी कदमों का समर्थन करने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। इस बीच रूस की ओर से यूक्रेन में घातक मिसाइल हमले किए गए हैं। रूस की ओर से किए गए इन हमलों में कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई है। हमले ऐसे समय में किए गए है जब सऊदी अरब में कीव और वाशिंगटन के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के दौरान अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को रूस के आक्रमण से निपटने के लिए दी जाने वाली सैन्य मदद पर लगाई गई रोक हटा ली है।