उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए जरूरी होगी 80% बिल वसूली: चीफ इंजीनियर का सख्त बयान – नहीं जमा हुआ तो 5 नहीं, 10 दिन में भी नहीं होगा बदलाव

ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए 80% बिल वसूली की शर्त रखी गई।

गोंडा में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता एमपी सिंह का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक उपभोक्ता से बात करते हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए चौंकाने वाली शर्तें रखते सुनाई दे रहे हैं। मामला खरगूपुर ब्लॉक के पटखौली गांव का है, जहां पिछले 5 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है।

 

80% बिल जमा नहीं हुआ तो ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलेगा

पटखौली गांव निवासी अवधेश तिवारी ने जब मुख्य अभियंता एमपी सिंह से ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग की, तो इंजीनियर ने कहा कि जब तक गांव में 80 फीसदी बिजली बिल की वसूली नहीं होती, तब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जाएगा। ऑडियो में एमपी सिंह साफ तौर पर कहते सुने जा सकते हैं, “यह मेरा आदेश है, आप लोगों को बता दीजिए और जल्द से जल्द बिजली का बिल जमा करवाइए।”

उत्तर प्रदेश सरकार और पावर कॉरपोरेशन की गाइडलाइन के मुताबिक, खराब ट्रांसफॉर्मर को जल्द से जल्द बदले जाने का निर्देश है। लेकिन इस मामले में मुख्य अभियंता का रवैया इन आदेशों के खिलाफ़ जाता दिख रहा है।

5 नहीं, 10 दिन तक भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलेगा

वायरल ऑडियो में एमपी सिंह उपभोक्ता से कहते हैं कि केवल अपना ही नहीं, बल्कि दूसरों का भी बिल भरवाएं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर बिल भुगतान नहीं हुआ, तो ट्रांसफॉर्मर 5 नहीं, 10 दिन तक भी बदला नहीं जाएगा।

गांव में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

ऑडियो के वायरल होने के बाद गांव में लोगों में भारी रोष है। उपभोक्ताओं का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने से उन्हें अंधेरे और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता एमपी सिंह के खिलाफ़ विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

कॉल करने पर नहीं मिला जवाब

जब इस ऑडियो को लेकर मुख्य अभियंता एमपी सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल नेटवर्क कवरेज से बाहर बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button