उत्तर प्रदेशराज्य

बलिया में 9 महीने में मिलेंगे 1200 नए सिपाही: हर थाने को मिलेंगे 35–40 जवान, हॉस्टल-मेस जैसी सुविधाएं भी होंगी बेहतर 

बलिया के ओक्डेनगंज स्थित पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार के बाद नवनिर्मित भवन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पुलिस विभाग को भरपूर फंडिंग मिल रही है, जिससे पुलिस ढांचे और सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है।

हर थाने में बढ़ेगी पुलिस फोर्स

एसपी ओमवीर सिंह ने जानकारी दी कि अगले 9 महीनों में बलिया जिले को करीब 1200 नए आरक्षी मिलेंगे। हर थाने में औसतन 35 से 40 नए सिपाही तैनात किए जाएंगे, जिससे जिले की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।

सभी थानों में बन चुके हैं हॉस्टल

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर जिले के अधिकांश थानों में हॉस्टल की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है, ताकि नए जवानों को आवास की परेशानी न हो। साथ ही, मेस की क्षमता बढ़ाने और साफ-सफाई की व्यवस्था सुधारने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

पुलिस मेस में होंगी नई व्यवस्थाएं

एसपी ने बताया कि पहले थानों की मेस की स्थिति संतोषजनक नहीं थी, लेकिन अब वहां बड़े स्तर पर सुधार किया जा रहा है। सभी थानों में साफ और व्यवस्थित भोजन व्यवस्था के लिए नई योजनाएं लागू की जा रही हैं।

जनता के लिए शौचालय की सुविधा

चौकियों और थानों में आम लोगों के लिए शौचालयों की व्यवस्था भी कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य ब्लॉक और ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से, जबकि शहरी इलाकों में नगर पालिका की मदद से किया गया है।

पुलिस चौकियों का होगा कायाकल्प

जिले की कई अन्य पुलिस चौकियों की स्थिति को देखते हुए उन्हें भी जीर्णोद्धार योजना में शामिल किया गया है। जिन चौकियों की हालत खराब है, उन्हें चिन्हित कर मरम्मत और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस काम में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों का सहयोग मिल रहा है।

उद्घाटन समारोह में अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह और एसपी के पीआरओ चन्द्रभाष्कर द्विवेदी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button