20,182 शिक्षकों के हुए स्वैच्छिक तबादले, परिषदीय स्कूलों में तबादले के लिए 33,484 शिक्षकों ने किया था आवेदन 

0
1002068494_1751333068-e1751340358996-606x330
सुरेंद्र कुमार तिवारी, सचिव – बेसिक शिक्षा परिषद।

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वैच्छिक अंतर्जनपदीय (ब्लॉक स्तर पर जिले के भीतर) तबादला सम्पन्न हो गया है। इस प्रक्रिया में 20,182 शिक्षकों को तबादले का लाभ मिला है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के सभी बीएसए को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से उनका तबादला स्वैच्छिक रूप से अधिक बच्चों और कम शिक्षक वाले विद्यालयों में करने के लिए आनलाइन आवेदन मांगा था। इस पर 33484 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने आनलाइन तबादले के लिए स्वैच्छिक आवेदन किया। आनलाइन आवेदन पत्रों की जांच के दौरान 13302 आवेदन पत्रों में खामियां मिलीं जिस पर उन आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि स्वैच्छिक तबादले के तहत 20182 आनलाइन स्वैच्छिक तबादले शिक्षक, शिक्षिकाओं के हुए है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालय खुल रहे हैं और उनमें शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। सचिव ने बताया कि प्रदेश के सभी बीएसए को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह स्वैच्छिक तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को तुरंत कार्यमुक्त करें जिससे कि वह तबादले वाले विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर शिक्षण कार्य शुरू कर सके। सचिव ने कहा कि जिन जिलों से बीएसए तबादले वाले शिक्षकों के कार्यमुक्त करने में गड़बड़ी या लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शासन स्तर से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *