राष्ट्रीय

S Jaishankar Slams Pakistan in QUAD: ‘अगर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा’, पहलगाम हमले पर जयशंकर ने अमेरिका के सामने पाकिस्तान को लगाई फटकार।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. बुधवार (2 जुलाई, 2025) को क्वाड सम्मेलन में जयशंकर ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर वैश्विक मंच से पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई.

एस जयशंकर ने दो टूक कहा है कि अगर भविष्य में इस तरह के हमले होते हैं तो भारत चुप नहीं बैठेगा, कड़ा जवाब दिया जाएगा. जयशंकर ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब भारत और अमेरिका के बीच विदेश नीति पर अहम बातचीत हो रही है. उन्होंने साफ संकेत दिया कि यह संदेश पाकिस्तान तक पहुंचा दिया गया है.

जयशंकर बोले – दुनिया ने देखी भारत की एकजुटता
वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों के साथ क्वाड (QUAD) बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि इस बार भारत की वैश्विक भागीदारी में सभी दलों के सांसदों ने एकजुट होकर हिस्सा लिया.

उन्होंने इसे भारत की राजनीतिक विविधता करार देते हुए कहा कि जब विभिन्न विचारधाराओं के नेता एक स्वर में विदेशों में भारत की बात रखते हैं, तो इससे दुनिया में एक मजबूत राष्ट्रीय एकता का संदेश जाता है. उन्होंने शशि थरूर, सुप्रिया सुले, कनिमोई, रविशंकर प्रसाद, जय पांडा, संजय झा, सलमान खुर्शीद, अनिल शर्मा और गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सब मिलकर भारत की छवि को वैश्विक मंच पर मजबूती देते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर पर भी अमेरिका समेत क्वाड को दी जानकारी
विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि उन्होंने अपने सभी क्वाड समकक्षों के साथ ऑपरेशन सिंदूर और भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा, हम कई दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहे हैं और अब हमने ठान लिया है कि जवाब सख्ती से दिया जाएगा. हमारे पास आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है.

जयशंकर ने आगे कहा कि 7 मई को की गई कार्रवाई का उद्देश्य यही संदेश देना था कि अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम केवल हमलावरों ही नहीं, उनके समर्थकों और मददगारों पर भी कार्रवाई करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button