मथुरा में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज: 852 अपराधियों के लिए लिए गए फिंगरप्रिंट, 30 नए अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

11 हजार 5 अपराधियों का कराया फिंगर प्रिंट सत्यापन
एसएसपी श्लोक कुमार ने मथुरा में होने वाले अपराध और अंजाम देने वाले अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए ऑपरेशन पहचान की शुरुआत की है। मथुरा पुलिस ने नफीस सिस्टम से ऑपरेशन पहचान के तहत 852 अपराधियों के फिंगर प्रिंट लेकर 11005 अपराधियों का सत्यापन किया। इस अभियान के तहत पुलिस ने लूट,हत्या,चोरी,नकबजनी सहित अन्य घटनाओं में संलिप्त 852 अपराधियों के फिंगर प्रिंट लिए। इसके साथ ही 11005 अपराधियों के फिंगर प्रिंट का सत्यापन किया।
अपराधियों पर नजर रखने की कवायद शुरू कर दी गई है
30 बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट
मथुरा पुलिस ने 30 नए बदमाश भी चिह्नित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोल दी है। लूट,हत्या,चोरी,चौथ वसूली,सुपारी किलर,अवैध हथियार बनाने वालों के साथ साथ साइबर क्राइम करने वाले 30 नए बदमाशों को भी चिह्नित किया है। इसके साथ ही 5 नए गैंग भी चिह्नित किए गए हैं।
एसएसपी श्लोक कुमार ने अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए प्रयास शुरू किए हैं
अपराधियों पर रखी जाएगी नजर
पुलिस ने 7 लुटेरे,5 चोर,3 नकबजनी करने वाले,3 डकैत,4 मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले,1 चौथ वसूली,3 हत्या,1 वाहन चोर,1 हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाला के अलावा 2 धोखाधड़ी करने वाले नए बदमाशों की शिनाख्त की है। वहीं नए घोषित किए गए गैंग में 2 लूट,एक साइबर अपराध,1 सुपाड़ी किलर गैंग के अलावा एक धोखाधड़ी करने वाले गैंग को चिह्नित किया है। पुलिस इन सभी पर नजर रखेगी जिसके चलते अपराध पर नियंत्रण रखा जा सकेगा।