Japan Earthquake:भूकंप के तेज झटकों से फिर कांपी धरती, दहशत में लोग घरों से निकले बाहर, जानें मौजूदा स्थिति।

0
09572ae423354ca75c2f02519685ce3d17516847847621115_original-e1751693068879-561x330
 जापान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह भूकंप तात्सुगो में शनिवार (5 जुलाई 2025) को आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी. इसका एपीसेंटर जमीन के अंदर 10 किमी गहराई में था. हाल ही में अमामी कागोशिमा में 5.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था.

एशियाई देश जापान प्रशांत महासागर में स्थित है. ये अधिक भूकंप से प्रभावित जगह की सूची में आता यह प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. ये वह जगह है, जहां तीन टेक्टोनिक प्लेट्स पैसिफिक, फिलिपींस और यूरेशियन प्लेट्स आपस में मिलती हैं. इस वजह से जापान में हर दिन अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. जापान के टोकारा क्षेत्र में हर साल 1500 भूकंप आते हैं. टोकारा में कुल 12 द्वीप है, जहां कुल मिलाकर 700 लोग रहते हैं.

तोकारा आईलैंड्स में एक दिन में 183 बार हिली धरती 

रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के तोकारा आईलैंड्स में हालिया दिनों में भूकंपों की बाढ़ सी आ गई. 23 जून 2025 को एक ही दिन में 183 भूकंप दर्ज किए गए. यह संख्या किसी भी सामान्य दिन की तुलना में कई गुना अधिक है. उसके बाद की स्थिति भी कम चिंताजनक नहीं रही है.  26 जून को 15 , 27 जून को 16, 28 जून को 34 और 29 जून को 98 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

जापान में क्यों आते हैं इतने भूकंप?

यह पहली बार नहीं है जब तोकारा द्वीप समूह इस तरह की भूकंपीय हलचल (Earthquake Swarm) का केंद्र बना हो. पिछले वर्षों के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं. जहां सितंबर 2024 में 346 भूकंप आए थे, वहीं दिसंबर 2021 में 308 भूकंप के झटके महसूस हुए थे. इससे यह स्पष्ट होता है कि यह इलाका भूगर्भीय रूप से काफी सक्रिय और संवेदनशील है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *